
हल्द्वानी के तमाम रेस्टोरेंटों में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल पर प्रशासन और पूर्ति विभाग ने छापेमारी की है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में रामपुर रोड क्षेत्र के तमाम रेस्टोरेंटों में छापेमारी की गई, जहां पर बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया आज कुल 20 रेस्टोरेंटों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 27 घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए, जिन्हें पूर्ति विभाग ने जप्त कर लिया है और इस संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी गई है।