उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है। अभियान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित अन्य न्यायाधीश, न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, सामाजिक, धार्मिक संगठन, स्थानीय निकाय शामिल हैं। अभियान चार घंटे तक चलेगा।रविवार को रिमझिम बारिश के बीच अभियान का शुभारंभ हाईकोर्ट सभागार में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में चीफ जस्टिस ने संविधान के अनुच्छेद-21 का जिक्र करते हुए कहा कि इस अनुच्छेद में स्वच्छ पर्यावरण में जीने का अधिकार भी शामिल है।उत्तराखंड को खूबसूरत प्रदेश की संज्ञा देते हुए कहा कि हिमालय सहित पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाना जरूरी है। उन्होंने अभियान में शामिल होने व सक्रिय भागीदारी के लिए राज्य सरकार सहित विभिन्न संगठनों के योगदान की सराहना की।चीफ जस्टिस ने स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही बैणी सेना हल्द्वानी की महिलाओं के साथ ही नैनीताल, भीमताल, भवाली आदि निकायों के सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण मित्र के अलावा अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, जस्टिस शरद कुमार शर्मा, जस्टिस रवींद्र मैठाणी, जस्टिस पंकज पुरोहित, जस्टिस विवेक भारती शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, उत्तराखंड बार काउंसिल चेयरमैन डॉ महेंद्र पाल, कमिश्नर दीपक रावत, डीएम वंदना, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, एसएसपी पंकज भट्ट, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे स्वच्छता अभियान के उद्घाटन सत्र के बाद स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद चीफ जस्टिस खुद ही सफाई करते सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने नैनीताल क्लब से लेकर मोहन को तिराहा तक सड़क किनारे जालियों के नीचे प्लास्टिक कचरा के अलावा गंदगी साफ की तो अफसर सहित अन्य लोग हैरत में पड़ गए।चीफ जस्टिस ने निदेशक शहरी विकास को बुलाकर लोहे की जालियों के नीचे टॉफी सहित अन्य खानपान की चीजों के रैपर की हर हाल में सफाई पर जोर दिया। अभियान को लेकर चीफ जस्टिस की गंभीरता का आलम यह रहा है कि उन्होंने करीब डेढ़ सौ मीटर सड़क किनारे नाली से प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा साफ किया। फिर बाजार में भी सफाई करने के साथ अभियान की मॉनिटरिंग की।