सीएम ने विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन की बड़ी घोषणाएं

खबर शेयर करें -

देहरादून।राज्य में विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। चुनावी साल में प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी गई है। एक एक कर हम आपको 7 प्वॉइंट में बता रहे हैं कि क्या क्या घोषणाएं की गई हैं।
1- सीएम ने बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज पर 3 माह की छूट का ऐलान किया गया है।
2- मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकर्तियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सीएम ने कहा कि आशाओं को 5 माह तक 2-2 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। साथ ही एक-एक टेबलेट भी दिया जाएगा।
3- मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत बिजली के बिलों के फिक्स्ड चार्ज पर 3 माह के लिए छूट प्रदान की जाएगी। इससे लगभग 2,24,604 लोग लाभान्वित होंगे। जिस पर अनुमानित 2463.81 लाख रुपए खर्च होंगे। विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 3 माह के लिए छूट दी जाएगी। इस पर लगभग 3642.00 लाख रुपए का खर्च आएगा।
4- पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल/सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत-प्रतिशत माफ किया जाएगा।
5- परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 6 माह के लिए छूट दी जाएगी। इसमें लाभार्थियों की अनुमानित संख्या 96380 है जबकि अनुमानित व्यय भार 7580.00 लाख रुपये होगा। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि‍ के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 6 माह लिए छूट दी जाएगी। इस पर अनुमानित व्यय भार 3250.00 लाख रुपये आएगा।
6- शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को 2000 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि 5 महीने तक दी जाएगी। इससे लगभग 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। इस पर लगभग 830.00 लाख रुपये का व्यय भार आएगा।
7- इसके साथ ही पीएम स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को पांच माह तक 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें लाभार्थियों की अनुमानित संख्या 25000 है और अनुमानित व्यय भार 2500.00 लाख रुपये होगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  द्वितीय व तृतीय को मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999