मां के साथ पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुंच कर भावुक हुए CM, बोले यही से पकड़ी थी विद्यालय की राह

खबर शेयर करें -

cm dhami with her mother

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी मां के साथ अपने पैतृक गांव पिथौरागढ़ के टुंडी-बारमौ पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली की कामना की। अपने पैतृक गांव पहुंचकर सीएम धामी भावुक नजर आए।

मां के साथ पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुंच कर भावुक हुए सीएम धामी

सीएम शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया। पैतृक गांव पहुंचकर सीएम गांव की पगडंडी पर मां का हाथ पकड़े घूमते नजर आए. सीएम ने गांव में बिताए अनुभव साझा करते हुए कहा कि मां के साथ अपने पैतृक क्षेत्र, कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचना उनके लिए बेहद भावुक क्षण रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-काफी सालो बाद अपनी मां से मिला पंजाब में बंधक बना चमोली का युवक,देखे वीडियो
Cm dhami

इसी गांव से पहली बार पकड़ी थी विद्यालय की राह: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा यह वही गांव है, जहां उन्होंने बचपन बिताया, पहली बार विद्यालय की राह पकड़ी और जहां गांव के स्नेह, संस्कृति और परम्पराओं की समृद्ध छाया ने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया। सीएम ने कहा कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का आशीर्वाद और मातृशक्ति का प्रेम मन को भावनाओं से भर गया।

यह भी पढ़ें -  मृत गोवंश मामले में सामने आया डीएम का बयान, दिए ये निर्देश, इस स्थिति में मिली थी गाय
Cm dhami
पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुंचे सीएम धामी

सीएम धामी को बचपन के नाम से पुकारते नजर आए बुजुर्ग

कई बुजुर्गों ने सीएम धामी से मुलाकात में उन्हें बचपन के नाम से पुकारा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान हर चेहरा अपना लगा, हर आंगन स्मृतियों से भरा और हर कदम बचपन की गलियों से होकर गुजरता हुआ महसूस हुआ। टुंडी–बारमौं उनके लिए सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि उनकी जड़, संस्कार और पहचान भी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999