प्रदेश में आपदा की स्थिति पर सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों से आपदा के हालातों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौसम ठीक रहा तो वो गुरूवार को आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे।
सीएम धामी ने ली आपदा के हालातों की जानकारी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुचकर भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा के हालातों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
सीएम धामी ने बुधवार को आपदा के बारे में जानकारी लेने के बाद कहा कि मौसम के ठीक होने पर वो गुरूवार को आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर सकते हैं।
सीएम धामी के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बरिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते उन्होंने जिलाधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्यों में पूरी तेजी करने के निर्देश दिए हैं।