बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद का निधन,सीएम धामी ने जताया दुख

खबर शेयर करें -


बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट ने 79 की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन गोपेश्वर गांव स्थित आवास में हुआ. बता दें भट्ट गोपेश्वर पालिकाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ यात्रा के प्रबंधक भी थे. वहीं भट्ट जनसंघ से लेकर भाजपा संगठन तक कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. चमोली जनपद के स्थापना में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें -  बड़ा हादसाः केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से दुकान के ऊपर गिरे बोल्डर! मलबे में दबे पति-पत्नी, लोगों में मची चीख-पुकार


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीकेटीसी समिति के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट के निधन पर दुख जताया है. सीएम धामी ने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुसूया प्रसाद भट्ट के निधन का अत्यंत दुखद समाचार मिला. उनका निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. संगठन को मजबूत करने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद किए जायेंगे. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999