
बीते कई दिनों से UKD नेता और पूर्व विधायक दिवाकर भट्ट (Diwakar Bhatt in Hospital) अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में उनका हाल चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे। इंद्रेश महंत हॉस्पिटल पहुंचकर सीएम धामी ने उनसे मुलाकात की। साथ ही उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।
अस्पताल में भर्ती UKD नेता दिवाकर भट्ट से CM Dhami ने की मुलाकात
मंगलवार को सीएम धामी देहरादून के इंद्रेश महंत हॉस्पिटल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। बताते चलें कि यूकेडी नेता इन दिनों स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।
सीएम धामी ने अस्पताल में चिकित्सकों से भट्ट जी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनके उपचार से संबंधित सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दिवाकर भट्ट से भेंट के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।


