लोकशाही के लिए संघर्ष करने वाले श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि आज, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -



लोकशाही के लिए संघर्ष करने वाले श्रीदेव सुमन की आज पुण्यतिथि है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी।


सीएम धामी ने दी श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान दिया।

यह भी पढ़ें -  विगत दिनों हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले 02 अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

यातनाएं सहते हुए भी विचलित नहीं हुए श्रीदेव सुमन : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा समर्पण एवं संघर्ष से परिपूर्ण श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा सदैव हमें मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। अनेक यातनाएं सहते हुए भी वे कभी भी न्याय के मार्ग से विचलित नहीं हुए। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें -  लव मैरिज के बाद अब दूसरी शादी करने पर अड़ा युवक, नहीं मानी पत्नी तो दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

श्री देव सुमन ने की थी 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल
टिहरी राजशाही की दमनात्मक अत्याचारों से मुक्ति पाने के लिए टिहरी की जनता छटपटा रही थी। टिहरी राजशाही के खिलाफ श्री देव सुमन ने 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल करके अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इसके साथ ही उन पर टिहरी राजशाही द्वारा अत्याचार किए गए। उन्हें 35 सेर लोहे की बेड़िया से बंदी बनाकर जेल में रखा गया। उन पर अनेकों अत्याचार किये गए। जब इससे भी मन नही भरा तो इनको रोटियों में कांच पीसकर खिलाया गया और 25 जुलाई 1944 को वो शहीद हो गए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999