प्रदेश की कानून व्यवस्था की सीएम धामी ने की समीक्षा, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -


सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर शासन के उच्चाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उपपुलिस महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की।


सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाने, धर्मांतरण, लव जिहाद आदि के मामलों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  महिला की दिन दहाड़े हत्या , कॉलेज से घर लौट बेटा तो बेड पर इस हालत में मिली मां की लाश

अपराधियों के मन में हो पुलिस का डर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो। इसके साथ ही आमजन का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े ये सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मदरसों और अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनने के लिए क्या शिक्षा दी जा रही है इस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999