सीएम धामी बोले, उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून, भराड़ीसैंण में की ड्राफ्ट पर चर्चा

खबर शेयर करें -

सीएम बोले उत्तराखंड में जल्द लागू होगा भू-कानून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज भराड़ीसैंण विधानसभा में अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में सीएम धामी ने भू-कानून के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भू-कानून जल्द लागू होगा.

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा भू-कानून : CM

सीएम ने बुधवार को भराड़ीसैंण में सख्त भू-कानून के सम्बन्ध में भू कानून के लिए बनाई गई समिति और अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों के साथ ड्राफ्ट पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भू-कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है और प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है. सीएम ने कहा कि नया भू-कानून स्थानीय लोगों की जरूरतों और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, बॉर्डर पर चेकिंग जारी

ड्राफ्ट में शामिल होंगे जनता के सुझाव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह कानून राज्य के नागरिकों की सुरक्षा, उनके हित और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा. सीएम ने बताया कि चर्चा के दौरान कई अच्छे सुझाव सामने आए हैं, जिन्हें आगामी भू-कानून में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही, एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी जनता से सुझाव लिए जाएंगे और अच्छे सुझावों को इस कानून में समाहित किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999