उत्तरकाशी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचार के लिए मसूरी पहुंचे. जहां सीएम धामी ने मसूरी से भाजपा की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगें.
सीएम धामी ने मसूरी में किया BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार
सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि हमारी सरकार इस उद्देश्य से काम कर रही है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे. हमारा प्रयास उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है. सीएम धामी ने कहा कि मसूरी में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं. सीएम ने कहा हमारी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित किया है. सीएम धामी ने कहा मसूरी क्षेत्र के विकास में मसूरी की जनता का सहयोग जरूरी है.
सीएम धामी ने कांग्रेस को बताया देश के लिए विपत्ति
सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले के बोर्ड के समय मसूरी में क्या हुआ ये सभी जानते हैं. मसूरी की जनता को इस बार एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खेल को रोकना है. सीएम धामी ने कहा भाजपा विकास की गारंटी वाली डबल इंजन की सरकार है तो कांग्रेस लूटेरों की पार्टी है. कांग्रेस आज भी तुष्टिकरण की राजनीती करती है. कांग्रेस के करप्शन वाले काले हाथों ने उत्तराखंड को पीछे खींचने का काम किया है. सीएम धामी ने कांग्रेस को देश के लिए विपत्ति बताया है