Chamoli Avalanche update : हालात का जाएजा लेने पहुंचे सीएम धामी, अब तक 47 मजदूर बचाए गए

खबर शेयर करें -

cm dhami in mana village

चमोली जिले के माणा में आए एवलांच में दबे मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। खबर लिखे जाने तक आठ मजदूरों की तलाश जारी है। मौके पर सीएम धामी खुद पहुंचे और हालात का जाएजा लिया।  

चमोली के माणा में आए एवलांच में दबे 47 मजदूरों को बचा लिया गया है। जबकि आठ मजदूर अब भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू दल उनकी तलाश कर रहा है। उधर शनिवार सुबह मौसम खुलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया। सेना के जवानों को ज्योतिर्मठ से हेलिकॉप्टर के जरिए भेजा गया। सेना ने 14 लोगों को रेस्क्यू किया। आपको बता दें कि 55 मजदूरों में से 33 को शुक्रवार को रेस्क्यू कर लिया गया था। 14 मजदूरों को सुबह नौ बजे के आसपास तक सेना ने रेस्क्यू कर लिया। अब कुल आठ मजदूरों का रेस्क्यू होना बाकी है। खबर लिखे जाने तक इसके प्रयास जारी थे।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-यहां बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला, देखे लिस्ट

मोर्चे पर डटे सीएम धामी

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जाएजा लिया है। सीएम धामी आज सुबह मौसम साफ होते ही देहरादून से ज्योतिर्मठ पहुंचे। सीएम धामी ने हेलीपैड पर ही रेस्क्यू कर लाए जा रहे मजदूरों का हालचाल लिया। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के अधिकारियों से हालात का अपडेट लिया। सीएम धामी ने अस्पताल में एडमिट मजदूरों का भी हालचाल जाना है।

यह भी पढ़ें -  इंटरलॉकिंग सड़क छह महीने में हुई ध्वस्त, स्थानीय लोगों में आक्रोश
chamoli avalanche

पीएम मोदी भी रख रहे हैं नजर

वहीं हालात पर पीएम मोदी भी नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन करके हालात का जाएजा लिया है। पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया है। इसके पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना की जानकारी ली थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999