भू-कानून पर सीएम धामी का बड़ा बयान, बोले अब अनियमित संपत्ति होगी सरकार के नाम, पढ़ें पूरी खबर

Ad
खबर शेयर करें -



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों को 250 वर्ग मीटर जमीन नगर निगम के बाहर खरीदने की अनुमति है. हालांकि ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एक ही परिवार के कई सदस्यों ने अलग-अलग नामों पर जमीन खरीदी हुई है.

यह भी पढ़ें -  नाबालिग को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा!


मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि इन मामलों की जांच की जाएगी और अगर ऐसा पाया गया तो उन जमीनों को राज्य सरकार के नाम किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि जिस उद्देश्य के तहत उत्तराखंड में जमीन खरीदी गई है, उसका भी परीक्षण कराया जाएगा. यदि उस उद्देश्य से जमीन पर कोई कार्य नहीं किया गया तो उस जमीन को भी राज्य सरकार के नाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका भीमताल पर्यटन क्षेत्र की ' नौ सूत्रीय' मांगों को लेकर बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी मिले क्षेत्र दौरे पर आए माननीय मुख्यमंत्री सचिव/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत से और सभी मांगों पर विभागों एवं शासन प्रशासन से शीघ्र कार्य कराने कि माँग रखी

बृहद भू कानून की तैयारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून और मूल निवास के मुद्दों पर संवेदनशीलता व्यक्त की और कहा कि अगले बजट सत्र में बृहद भू कानून लाया जाएगा. सीएम ने भरोसा दिलाया कि भू कानून के मुद्दे का समाधान हमारी सरकार करेगी. बता दें सीएम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भू कानून को लेकर प्रदेश में चर्चा और विवाद बढ़ रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999