मुख्यमंत्री धामी का प्रचार रथ तीर्थनगरी हरिद्वार से देहरादून पहुंचा. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.
सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में जनता से कहा कि निकाय चुनाव में प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में जा रहा हूं. प्रदेश भर में मुझे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता का विशाल जनसमूह देखने को मिल रहा है.
36 हजार वोटों से ज्यादा होगा इस बार जीत का अंतर : CM
सीएम धामी ने आगे कहा पिछली बार मेयर के चुनाव में लगभग 18 हजार मतों से भाजपा जीती थी.सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि इस बार जीत का यह अंतर 36 हजार मतों से भी अधिक का होगा.