
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान सीएम ने नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को शुभकामनाएं दी।
सीएम ने 142 नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स को दिए नियुक्ति पत्र
सीएम ने अपने संबोधन कहा कि ये अवसर चिकित्सा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। सीएम ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उनके भीतर संवेदनशीलता, सहानुभूति और सेवा की भावना भी विकसित करें। जिससे वे कुशल और दक्ष चिकित्सक बनने के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और मानवता के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भी पूरी ईमानदारी से निभाएं।
राज्य के हर नागरिक को सस्ती दरों पर दी जा रही अच्छी मेडिकल सुविधा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में हेल्थ सर्विसेज़ को बढ़ाने और मज़बूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य के हर नागरिक को सस्ती दरों पर अच्छी मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। आयुष्मान योजना के तहत अब तक लगभग 6.1 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे जा चुके हैं, जिससे राज्य में 1.7 मिलियन से ज़्यादा मरीज़ों को 3,300 करोड़ से ज़्यादा का कैशलेस इलाज मिला है।
हर जिले में किया जा रहा एक मेडिकल कॉलेज स्थापित
सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को उनके जिले में ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज पहले से ही संचालित किए जा चुके हैं, जबकि दो और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी स्थापित किए गए हैं।


