CM ने किया मेगा स्वरोजगार मेले का शुभारंभ, युवाओं को मिलोग रोजगार

खबर शेयर करें -


देहरादून: मुख्यमंत्री ने किया मेगा स्वरोजगार मेले का शुभारंभ किया। राजधानी देहरादून के आईटीआई परिसर में रोजगार मेला गया गया है। इसमें युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार दिया जाएगा। रोजगार मेले में 20 प्राइवेट कम्पनियां शामिल हैं, जो युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगी।
मेले में कई विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए हैं। इन स्टॉल पर स्वरोजगार शुरू करने के लिए भी युवाओं को कई तरह की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही मौके पर ही स्वरोजगार के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं। स्वरोजगार मेले में सीएम ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार शुरू करने वाले कई लोगों को प्रमाण पत्र भी बांटे।
स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन लेने वाले लोगों को भी बांटे ऋण के चेक बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाने चाहिए, जिससे वो खुद तो रोजगार करेंगी ही, साथ ही दूसरों को रोजगार देने वाले भी बनेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां साइबर ठगों ने 2 लोगो को लगाया चूना

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999