उत्तराखंड के सीएम बोले- विपक्षी पार्टियों ने बनाया परिवार बचाने का गठबंधन, राहुल ने मानी हार, दिल्ली में कई दावेदार

Ad
खबर शेयर करें -



रोहतक: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. समरगोपालपुर गांव में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी कांग्रेस एक परिवार से बाहर नहीं जा पाती.

पुष्कर सिंह धामी का इंडिया गठबंधन पर निशाना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा “इंडिया गठबंधन सरकार बनाने नहीं, बल्कि अपने परिवारों को बचाने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का ठगबंधन है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को परिवार मानकर चलती है, जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल दल सिर्फ अपने परिवार को प्रथम मानकर काम कर रहे हैं”

यह भी पढ़ें -  पवनदीप राजन की बहन की शादी आज, अरुणिता समेत आ रहे हैं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे!

आम आदमी पार्टी पर कसा तंज
हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं, जबकि पंजाब में एक दूसरे के खिलाफ. ये जनता को बेवकूफ बनाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोबारा जेल जाएंगे. पहले वो कहते थे कि अगर घोटाले के आरोप लगे तो तुरंत पद छोड़ देंगे, लेकिन अब जेल में रहकर भी मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा. अब आम आदमी पार्टी में भी मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हो गए हैं. इसलिए पार्टी में मारपीट हो रही है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मुख्यालय के पास बीरभट्टी पुल पर हुआ जबरदस्त भूस्खलन

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी परंपरागत सीट को छोड़कर साबित कर चुके हैं कि उन्होंने अपनी हार मान ली है. राहुल गांधी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में इसलिए नहीं पहुंचे, क्योंकि वो विशेष जाति के वोट बैंक को लुभाना चाहते थे. राम मंदिर आस्था का विषय है और इसे राजनीतिक विषय नहीं बनना चाहिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999