देहरादून : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आज सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और केदारनाथ मंदरि की प्रतिमूर्ति भेंट की। इसी के साथ सीएम ने अक्षय कुमार को पुष्प गुच्छ दिए।
आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार पहाड़ों की रानी मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आएं हैं। इतना ही नहीं अक्षय के सात रकुल प्रीत भी शूटिंग कर रही हैं। बीते दिनों दोनों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। अक्षय कुमार ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
अक्षय़ कुमार मसूरी के साथ बार्लौगंज, धनौल्टी समेत देहरादून में शूटिंग करेंगे। अक्षय़ कुमार ने फैंस से दूरी बनाई रखी। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। अक्षय पुलिस की वर्दी में नजर आए जो की फिल्म के शूटिंग के लिए पहनी। मसूरी के बारलोगंज के मुख्य बाजार और सेंट जार्ज काॅलेज के अंदर फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए। फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह हैं।