बड़ी खबर-हल्द्वानी पहुँचे पूर्व सीएम रावत,मीडिया से कही ये बात

खबर शेयर करें -

एनडीए गठबंधन ने राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा की है, जिस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ रावत ने कहा की भाजपा किसी को भी लाभ या हानि के लिए पद नहीं देती, क्योंकि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है, ऐसे में आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के लिये चयन करना सभी के लिए गर्व की बात है, एक पिछड़े राज्य से आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बना देहरादून

वहीं केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं कि भविष्य में से एक कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा अग्निपथ योजना में से आने वाले अगले वीरों को राज्यों की नौकरियों में विशेष छूट दी जाएगी, जिसको केंद्र सरकार और भाजपा शासित सभी राज्यों की सरकारों ने स्पष्ट कर दिया है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी जय गुरु ज्वेलर्स के फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले अभियुक्त गिरफ्तार


जिसके चलते देश में कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई है। अग्निवीर बनेंगे जिनकी आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है, और सरकार को यह भरोसा है कि सभी युवा इस योजना का लाभ लेंगे, क्योंकि उनके अंदर राष्ट्रीय सेवा का भाव है, वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी की आवास पर बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999