अल्मोड़ा जिले में सीएम रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आला अधिकारियों के साथ तीसरी लहर को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

खबर शेयर करें -

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण, कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति एवं सम्भावित कोविड संक्रमण के तीसरी लहर के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। वीसी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं उनकी टीम द्वारा कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये अब तक बडी कुशलता के साथ बेहतर ढंग से कार्य किया गया है, तथा आगे और सर्तकता एवं गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं, तथा सम्भावित तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की संभावनायें व्यक्त की जा रही हैं, इसलिए यह जरूरी है कि अभी से से ही सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाय, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं ढिलाई न की जाय।
उन्होने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दियें कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत तथा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपदों के सभी सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सट्रेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक उपकरण एवं दवाओं की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दियें कि सभी से कोविड गाइडलाईन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी का पालन एवं मॉस्क का उपयोग अनिवार्य रूप से कराया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाय। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में भी एंबुलेंस व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि बच्चों के लिए बनाये जा रहे आईसीयू बेड के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी रहने व खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रनिधियों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की वैक्सीनेशन किया जाय। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्ति वैक्सीनेजन से वंचित न रहें, इसके लिए ग्राम निगरानी समिति के द्वारा उनका चिन्हिकरण करते हुए उनके वैक्सीनेशन की व्यवस्था गांव में ही की जाय।
वीसी में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका जताई गई हैं, जिसके लिए सभी जिलों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय, जिसके लिए उन्होने सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ आईसीयू बैड बढाने तथा सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए उन्हें दी जाने वाली आवश्यक दवा 10 जुलाई से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मा0 मुख्यमंत्री को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में तीसरी लहर सम्भवनाओं को देखते हुए 30 बैड तैयार कर लिए गये है साथ ही रानीखेत में बनाये गये सैन्य चिकित्सालय को भी तीसरी लहर के लिए तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के 99 प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
इस वीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0 अनिल ढिंगरा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

                                                                                          
Advertisement
यह भी पढ़ें -  गुलदार के हमले से बचने के लिये वन विभाग करा रहा है रास्ट्रीय राजमार्ग पर आगे का सफर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999