18 सितंबर को होगा ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान का आगाज, CM करेंगे पोर्टल और ऐप का लोकार्पण

खबर शेयर करें -

'Fit Uttarakhand' campaign launched 18 September

उत्तराखंड में 18 सितंबर से ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान का आगाज होने जा रहा है। मंगलवार को खेल विभाग की बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसके समेत कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

एप और पोर्टल से जोड़ने के लिए कराई जाएगी प्रतियोगिताएं

बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी। 18 सितंबर को सीएम धामी इसके विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए प्रदेश के हर आयु वर्ग के हजारों लाखों लोगों को एप और पोर्टल से जोड़ने के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब भाजपा पर साजिश का आरोप-आनंद सिंह महरा प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी

विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। बता दें Fit Uttarakhand Campaign हर आयु वर्ग के लोगों को उनके स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से चलाया जा रहा है।

नए फॉर्मेट में कराया जाएगा खेल महाकुंभ

मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि खेल महाकुंभ नाम से होने वाला खेल आयोजन इस साल से नए फॉर्मेट में कराया जाएगा। इसका नाम सीएम कप होगा। इसकी प्रतिस्पर्धाएं न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर प्रदेश स्तर तक आयोजित की जाएगी। यह आयोजन 1 अक्टूबर से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  गंगोलीहाट में अपने ही वाहन की चपेट में आकर वाहन स्वामी की दर्दनाक मौत

संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय का प्रबंध करने के दिए निर्देश

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए बजट की व्यवस्था पहले से करने के निर्देश दिए, जिससे खिलाड़ियों को समय से पैसा पहुंचाया जा सके। साथ ही खेल विभाग में नियुक्त संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय के लिए भी बजट का प्रबंध पहले से करने के निर्देश दिए गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999