
मोटा हल्दु में गौला खनन संघर्ष समिति का धरना चालु है। आज धरने के 76 वे दिन धरने को समर्थन कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने अपना समर्थन दिया। वहीं दूसरी ओर गौला खनन संघर्ष समिति ने सरकार द्वारा 108 कुंतल वजन से ऊपर माल लाने के लिए जो निकासी बंद की बाध्यता खत्म कर दी है उसके विरोध में गौला में 1080कु अंडरलोड के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज कर दी है। संयोजक रमेश चंद्र जोशी का कहना है नदी में ओवरलोड किसी भी शर्त पर मंजूर नहीं है। उन्होंने सरकार का धन्यवाद अदा किया कि नदी 5 साल की रिनुअल हो गई है लेकिन जब तक वाहन स्वामियों को उचित रेट नहीं मिलेगा तब तक धरना चालू रहेगा । अगर उचित रेट नहीं मिलेगा तो गाड़ियां गौला नदी में नहीं उतर पाएंगी।आज धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल, जीवन बोरा सुरेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, राजू चौबे ,लक्ष्मीदत्त जोशी, पूरन पांडे, खष्टी बल्लब, रविंद्र जग्गी, रमेश कांडपाल, गोकुल भट्ट, गंगादत्त पांडे, प्रयाग पांडे, गणेश बिरखानी, गणेश चौबे, इंदर सिंह नयाल सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे