सीएम आवास में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया है।

घटना आज गुरुवार साढ़े तीन बजे की है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। प्रमोद रावत ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। वह 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था। प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि घर में भागवत थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। आगे पढ़ें…

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड यहां महसूस किये गए भूकंप के झटके

बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है।

घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। खबर अभी- अभी ब्रेक हुई है…इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999