आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री सुशील कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ कोविड वैकसीनेशन, कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर की गई तैयारियों, राजस्व वादों, वसूली, सेवा का अधिकार आदि कार्यो की समीक्षा

खबर शेयर करें -

आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री सुशील कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ कोविड वैकसीनेशन, कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर की गई तैयारियों, राजस्व वादों, वसूली, सेवा का अधिकार आदि कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम मे मा0 प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड वैक्सीनेशन हेतु महा अभियान चलाया जाना है, जिसके लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थायें की जानी हैं, उसे पूर्ण करते हुए शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सचल टीमों की व्यवस्था कराने के निर्देश दियें तथा सभी का शत-प्रतिशत टीका किया जाय। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें, जिसमें सभी चिकित्सालयों में पर्याप्ता मात्रा में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन कंसट्रेटर आदि की व्यवस्था भी करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरतनी है तथा सभी लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय, जिसमें सामाजिक दूरी, मॉस्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

मंडलायुक्त ने राजस्व वादों की स्थिती की भी समीक्षा की तथा कहा की राजस्व वाद तथा फौजदारी वादों का निस्तारण समय पर करें जिसके लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी आदेशित करें। उन्होंने कहा की जिस स्तर का काम होगा उसे उसी स्तर पर निस्तारित करने का प्रयास करें तथा बिना कारण उसे अग्रेषित ना करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में सभी राजस्व अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व वसूली के संबंध मे समीक्षा के दौरान कहा कि वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाय, तथा इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने सेवा के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों पर समयबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाय,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। तथा वन भूमि हस्तांतरण के मामलो का भी त्वरित गति से निस्तारण किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि राजस्व क्षेत्रों में बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निगरानी रखने को कहा तथा दोषियों के विरूद्ध के आवश्यक कार्रवाई की जाय तथा अपराध संबंधी जो भी मामले है उनका भी निस्तारण त्वरित गति से किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हैल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण निर्धारित समय के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाय तथा आम जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण निर्धारित समय में हो इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न की जाय। उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच को भी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा के अधिकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति वाणिज्य कर, महिला एवं बाल विकास राजस्व पुलिस, उद्योग विभाग समेत सभी विभागों से संबंधित सभी कार्य समय से निपटाने के निर्देश दिए।
जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर किये जाने वाले वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गयी है जिसके लिए 100 वैक्सीनेशन सेंटर बनायें गये है जिसमें विकास खंड बागेश्वर 39, कपकोट 35 तथा गरूड में 26 सेंटर में बनाये गये है। इन सभी सेंटरों में आवश्यक तैयारियों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। तथा जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा है, जिसमें प्रथम डोज 180073 लोगो को लगायी गयी है, तथा दूसरी डोज 84041 लोगो को लगायी गयी है। उन्होने कहा तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है, जिसमें कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य 15 दिन के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर सहित पीएचसी व सीएचसी में 250 ऑक्सीजन बेड है इसके साथ ही महाविद्यालय में बनाये गयें कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड तैयार किये गये है इसके साथ ही 12 आईसीयू बेड है तथा जिसमे निक्कू-पिक्कू बेड भी तैयार किये गये है। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन कंसट्रेटर जनपद में पर्याप्त मात्रा में है, जिसमें पांच लीटर के 312 तथा 10 लीटर के 22 हैं, इसके साथ डी-टाईप ऑक्सीजन सिंलेडर 803 तथा बी-टाईप 194 है। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाये कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें -  डॉक्टर के पास जा रही स्कूटी सवारी युवती को ट्रांसपोर्ट नगर में इंटरसिटी बस ने टक्कर मारी, मौत

वीसी में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरीगिरि, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलीक, कपकोट पूजा शर्मा, गरूड तितिक्षा जोशी, नायब तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश आर्या, बालम बिष्ट आदि मौजूद रहें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999