हरेला पर्व के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लगाएं वृक्ष-आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद ह्यांकी

खबर शेयर करें -

आयुक्त कुमाऊं मंडल अरÇवद ह्यांकी ने कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित तथा कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की जानी वाली तैयारियों एवं आगामी 16 जुलार्इ को मनाये जाने वाले हरेला पर्व के अवसर पर वृहद स्तर पर किये जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा की। वीसी मे माध्यम से आयुक्त द्वारा मंडल के सभी जिलाधिकारियों को हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं सवर्द्धन के लिए बेहतर ढंग से कार्ययोजना तैयार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाय, जिससे कि पुराने सूख रहे जल स्रोतो को रिचार्ज किया जा सके। इसके लिए सभी अधिकारी बेहतर ढंग से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी कहा कि भू-स्खलन वाले क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाय ताकि उस क्षेत्र में हो रहे भू-स्खलन को कम किया जा सके। उन्होने कहा कि इसमें सभी ग्राम पंचायतो एवं वन पंचायतों सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा हरेला पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाय। जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजनाओ की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियो से कहा कि जिला योजना के अंतर्गत जो भी धनराशि निर्गत की गयी है उस धनराशि को समयबद्धता के साथ व्यय करना सुनिश्चित करे तथा राज्य योजना एवं केन्द्र पोषित योजनाओ में जिन विभागो द्वारा वित्तीय वर्ष 01.04.2021 का अवशेष है ऐसे विभाग प्राथमिकता के साथ विकास योजनाओ में धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी दशा में विलंब न किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि दैवीय आपदा के कारण जो जनहानि एवं अन्य नुकसान हुआ है उसका संबंधित व्यक्ति को मानको के अनुरूप तत्काल मुआवजा के धनराशि उपलब्ध कराया जाय तथा जिन परिसंपत्तियों की क्षति हुर्इ है उनका भी आंकलन करते हुए त्वरित गति से उस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के संबंध में समीक्षा करते हुए इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि तीसरी लहर के लिए जो भी आवश्यक तैयारियां की जानी है उसे समय से पूर्ण कर ले जिसमें आसीयू बेड की उपलब्धता, बच्चो की दी जाने वाली दवा एवं जो भी उपकरण व ऑक्सीजन बेड तैयार किये जाने है उसे समय से सभी तैयारी सुनिश्चित की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाय, तथा इसमे सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। जिसमे कोरोना संक्रमण की गार्इडलार्इन का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए सामाजिक दूरी एवं मॉस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, जनपद में आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराते हुए उनकी कॉटै्रक्ट टे्रसिंग सुनिश्चित की जाय, तभी कोरोना संक्रमण को रोकने मे सफल हो पायेगे। जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि आगामी हरेला पर्व पर जनपद में 80 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। तथा पूरे साल भर के लिए 05 लाख 06 हजार का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें वन, ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि आदि विभागो द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बिनखेत क्षेत्र के पांच हैक्टेयर में वृक्षारोपण किया जायेगा, जिसमें कोविड संक्रमण से ठीक हुए लोगो को भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि कौसानी सरला ताल क्षेत्र में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही वन पंचायतो ंएवं ग्राम पंचायतों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना के अंतर्गत अनुमोदित परिव्यय 4167 लाख के सापेक्ष शासन से 29.82 लाख की धनराशि अवमुक्त करायी गयी है जिसे उनकी ओर से उक्त धनराशि को जिला स्तर पर सभी विभागो को निर्ग्ात की गयी है, जिसमें वर्तमान तक 31.49 प्रतिशत धनराशि व्यय की गयी है। उन्होने कहा कि राज्य योजना एवं केन्द्र पोषित योजनाओं में दो-तीन विभागो द्वारा ही धनराशि व्यय की जानी है जिनके द्वारा दो माह के भीतर के व्यय कर ली जायेगी। उन्होने कहा कि इस संबंध में सभी जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर अवशेष धनराशि को शीघ्रता से व्यय करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद में सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाये करायी जा रही है जिसमें जो भी उपकरण एवं दवाओ की आवश्यकता है उसके लिए आवश्कय कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि वर्तमान में जनपद में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारू रूप से है तथा एक ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट कोविड चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में स्थापित किया गया है तथा दूसरा प्लांट जिला चिकित्सालय में स्थापित किया जायेगा, जो दो-तीन दिनों में जनपद को उपलब्ध हो जायेगा। तथा 08 आर्इसीयू बेड तैयार किये जा रहे है जिसके लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के माताओ का टीकाकरण के लिए सर्वे किया जा चुका है जिसमें लगभग 21 हजार माताओ को चिन्हिकरण किया जा चुका हैं, जिसमें से 06 हजार महिलाओ को टीकाकरण किया जा चुका है तथा शेष के टीकाकरण की कार्यवाही गतिमान है। तथा कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद में आने वाले व्यक्तियों की निरंतर निगरानी करते हुए उनकी सैंपलिंग की जा रही है तथा जारी गार्इडलार्इन का अनुपालन भी सुनिश्चित करााया जा रहा है। वीसी मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीके सैक्सेना, अधि0 अभि0 जल निगम सीपीएस गंगवार, जल संस्थान एमके टम्टा, विद्युत भाष्करानंद पांडे, सिंचार्इ एके जॉन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  लापता नाबालिक लड़की का शव किच्छा के जंगल में मिलने से मची सनसनी, ग्रामीणों का चौकी में प्रदर्शन

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999