
एंकर : उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के चोरगलिया लाखनमंडी सहकारी समिति के मैदान में धान तुलाई के दौरान घटतौली पकड़े जाने पर बखेड़ा हो गया। धान तुलाई में किसानों को एक ट्रॉली में दस कट्टों तक की चपत लगाई जा रही थी। दोबारा तुलाई होने पर जब यह गड़बड़ी पकड़ी गई तो किसान भड़क गए और उन्होंने धान क्रय केंद्र बंद करवा दिया। अब इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता भवन पोखरिया के नेतृत्व में किसानों ने जिला अधिकारी को शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। किसानों का कहना है कि उनकी फसल पर डाका डाला जा रहा है। हालांकि जिलाधिकारी ने कहा है की जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


