गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन

खबर शेयर करें -

लालकुआं। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रांगण में बैसाखी पर्व के अवसर पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों एवं आंशिक रूप से लंगर का आयोजन किया गया।


यहां श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रांगण में प्रातः से दोपहर बाद तक बैसाखी पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक अरदास एवं शबद कीर्तन के साथ भोग लगाया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि सरदार विजेंद्र सिंह ने खालसा पंथ के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया तथा क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चे प्रभु ज्योत सिंह, नवजोत सिंह, गरिमा बत्रा और गुरुलीन कौर सहित कई छात्राओं ने कविता पाठ किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सूक्ष्म रूप से आयोजित किए गए लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन सिंह चौहान, रामबाबू मिश्रा, श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, सचिव राजकुमार सेतिया, संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह, सुंदर खुराना, सरदार जसवंत सिंह, दर्शन लाल सपरा, चंद्रेश भाटिया, लवली गिल, संतोष सिंह, रामधन अरोड़ा, पंकज बत्रा सहित भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे।
फोटो परिचय- श्री गुरु सिंह सभा लालकुआं में बैसाखी पर्व के अवसर पर शबद कीर्तन करते ग्रंथि

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बेकसूर पत्रकार का किया पुलिस ने उत्पीड़न वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999