गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देने के बदले पा रहा था मोटी रक़म, इस शख्स को मिलेट्री इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

पाकिस्तान को बेहद गोपनीय जानकारी मुहैया कराए जाने के मामले में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है राजस्थान में स्टेट इंटेलिजेंस एंड मिलिट्री इंटेलिजेंस दक्षिणी कमान को बड़ी सफलता मिली है। दोनों ने मिलकर एक गैस एजेंसी इंचार्ज संदीप कुमार गिरफ्तार किया है। संदीप पर आरोप है कि वो आर्मी कैंप नरहर की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान हैंडलर्स को व्हाट्सएप के जरिए शेयर करता था। इसले अलावा वो वॉयस और वीडियो कॉल के जरिए बात भी करता था। संदीप से 12 सितंबर को पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें की इससे पहले राज्य में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था। जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर के जाल में फंसकर रेलवे पोस्ट आफिस में बैठकर भरत बावरी भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज व्हाट्सऐप के जरिए भेजती थी। बावरी को कोर्ट ने 13 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा था। भरत जयपुर स्थित रेलवे डाक सेवा में एमटीएसकर्मी के रूप में कार्यरत था। गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजे जाने के बदले इस शख्स को बदले में मोटी रकम भी मिलती थी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999