निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम से कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के तमाम आला नेता भी मौजूद रहे।
मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने किया नामांकन
हल्द्वानी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज नामांकन किया। इस दौरान ललित जोशी के साथ कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी नजर आए। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। स्वराज आश्रम से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ललित जोशी।
गजराज बिष्ट के साथ महाविद्यालय की जीत को फिर दोहराएंगे
ललित जोशी के नामांकन के दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित कई आला नेता मौजूद रहे। इस दौरान मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि वो भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के साथ महाविद्यालय की जीत को पुनः दोहराएंगे। पार्टी नेताओं और जनता का उनको असीम प्यार मिल रहा है और उनकी जीत सुनिश्चित है।
भाजपा के मेयर ने जनता को सिर्फ छला
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा के मेयर ने जनता को सिर्फ छला है। लेकिन इस बार जनता भाजपा से हिसाब लेकर रहेगी और ललित जोशी नगर निगम के मेयर बनेंगे। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जिस तरह नगर निगम में जनता सड़क, बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है उसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा।