
‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में अभियान चलाने जा रही है। वहीं उत्तराखंड में भी अब इस मुद्दे को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है।
‘वोट चोरी’ मुद्दे पर उत्तराखंड में अभियान चलाएगी कांग्रेस
कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि वोट चोरी के वोट चोरी को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में अभियान चलाने जा रही है। उत्तराखंड के सभी जिलों में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूरी राज्य नेतृत्व टीम इस अभियान से जुड़े हस्ताक्षर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी को सौंपेगी।
जॉर्ज एवरेस्ट मसले पर HC के सिटिंग जज से जांच की मांग
सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट को योगगुरु रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को मात्र एक करोड़ रुपये में सौंप दिया गया और वह भी गलत तरीके से टेंडरिंग कर। धस्माना ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: हाउस नंबर 0, पिता का नाम ITSDL…, 40 लाख वोटर रहस्यमय, Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग को घेरा
प्रदेश के 8 जिलों में सर्जन अभियान पूरा: धस्माना
वहीं सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि संगठन सर्जन अभियान प्रदेश के 8 जिलों में पूरा कर लिया गया है। जबकि चार जिलों में आपदा के कारण यह अभियान रोका गया था, जिसे अगले दो सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सितंबर माह में ही पूरी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी जाएगी