गृह मंत्री के दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- उत्तराखंड कई बार आ चुके हैं पर कोई फायदा नहीं हुआ

खबर शेयर करें -

karan mahara

गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर थे। सुबह 11.30 बजे वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम धामी और कैबिनेट मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वो मसूरी स्थित आईएएस प्रशिक्षण अकादमी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। लेकिन कांग्रेस ने गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें -  गौला नदी में गाड़ी भरा रहे तीन युवकों को इस स्टोन क्रेशर के पास बुलाकर हमलावरों ने धारदार हथियारों से किया प्राण घातक हमला……….. तीन हुए जख्मी……… एक की हालत नाजुक………… पुलिस जांच में जुटी…………

गृह मंत्री के दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए। मसूरी और देहरादून में होने वाले कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उनके दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कई बार गृह मंत्री के दौरे को लेकर कहा कि इस से कोई फायदा नहीं होता।

यह भी पढ़ें -  पूर्व चैयरमेन के भाजपा में शामिल होने के बाद समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

उत्तराखंड कई बार आ चुके हैं पर कोई फायदा नहीं हुआ

करन माहरा ने कहा कि गृह मंत्री उत्तराखंड तो कई बार आ चुके हैं पर इसे कोई फायदा नहीं हुआ। अच्छा होता अगर गृह मंत्री अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा कर देते। या फिर जो आपदा आई जोशीमठ में आई है वहां जाकर लोगों से मिल लेते। या उत्तराखंड में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर कुछ बोलते।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999