कांग्रेस की केदारनाथ धाम बचाओ यात्रा आज से शुरू हो गई है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू की गई है। केदारनाथ बचाओ यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा का आज से आगाज हो गया गया है। यात्रा की शुरूआत हरकी पैड़ी से पूजा-अर्चना के साथ हुआ है। ये यात्रा धर्म नगरी हरिद्वार से केदारनाथ तक जाएगी। कांग्रेस के बड़े नेता यात्रा में शामिल हैं। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, चकराता विधायक प्रीतम सिंह प्रीतम भी यात्रा में मौजूद हैं।
सनातन धर्म की जागरूकता के लिए निकाली जा रही यात्रा
कांग्रेस का कहना है कि सनातन धर्म की जागरूकता के लिए केदारनाथ बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर निर्माण का वो विरोध करते रहेंगे। बता दें कि केदारनाथ बचाओ यात्रा में लगातार साथ चलने के लिए 80 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का पंजीकरण किया गया है।
बीकेटीसी को देना चाहिए सवालों का जवाब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये यात्रा केदानाथ के कई मुद्दों को लेकर की जा रही है। केदारनाथ में हुई सोने की चोरी का क्या हुआ ? उन्होंने कहा कि बीकेटीसी के अध्यक्ष कहते हैं कि इतना सोना था ही नहीं लेकिन जब अखबारों में खबरें आ रहीं थी को इनका खंडन क्यों नहीं किया गया ? उन्होंने कहा कि जांच से क्यों बचा जा रहा है जो निर्दोष है उसे तो जांच से डरना ही नहीं चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कृष्णा माई की गुफा का नाम पीएम मोदी के नाम पर करने और उसके लिए पैसे लिए जाने का भी विरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम का इस्तेमाल ट्रस्ट बनाने और मंदिर बनाने का विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल पूछा है कि केदारनाथ धाम का चांदी कहां गया ? इसका जवाब बीकेटीसी को देना चाहिए।