दून एक्सप्रेस को पलटने की साजिश , ट्रैक पर रखा लोहे का खंबा

खबर शेयर करें -

लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
Kathgodam Dehradun Express Train: काठगोदाम देहरादून ट्रेन को पलटने की बड़ी साजिश हुई है । उत्तर प्रदेश के रामपुर में लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, यहां काठगोदाम – देहरादून एक्सप्रेस को बेपटरी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक खंभा रख दिया गया था, हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकार साजिश को नाकाम कर दिया है। यह ट्रेन काठगोदाम से देहरादून जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्त की पत्नी से दुराचार का आरोप

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नैनी -दून एक्सप्रेस बुधवार की देर रात काठगोदाम से देहरादून जा रही थी, रामपुर के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखा देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हाइसा होने से टल गया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से खंभे को हटवाया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही, इसके बाद रवाना हुई। वहीं, जीआरपी और आरपीएफ ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर जीआरपी ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है, उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-फारेस्ट गॉर्ड भर्ती पर आयोग ने इन्हें भेजा पत्र

बता दें कि इससे पहले 8 सितंबर को कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश हुई थी। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखो सिलेंडर से टकरा गई थी, इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया था। 16 अगस्त को भी ट्रेन पलटाने की साजिश की गई थी। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस झांसी में गुजैनी के पास बेपटरी हो गई थी। इस दौरान ट्रेन का इंजन एक लोहे के टुकड़े से टकरा गया था, जिससे 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। 24 अगस्त को भी टकासगंज से फर्रूखाबाद जा रही फर्रूखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साज़िश सामने आ चुकी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999