देहरादून में शौर्य स्थल (सैन्यधाम) के निर्माण तथा जनपद में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) जीएस बिष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ संभावित तिथि दिनांक 08 अक्टूबर, 2021 से स्थान पर अब 15 अक्टूबर, 2021 के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पिथौडागढ के मूनाकोट तथा जनपद चमोली के देवाल/थराली ब्लॉक से किया जाना है, तथा समापन राज्य स्थापना दिवस 09 नवंबर, 2021 को किया जायेगा। जिसमें उत्तराखंड के प्रत्येक जनपदों से शहीद हुए सैनिकों के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी लायी जायेगी, इसी के संदर्भ में विकासखंडवार कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद बागेश्वर में कुल शहीदो की संख्या 125 है, जिसमें विकास खंड गरूड में 27, कपकोट 40 तथा बागेश्वर में 58 है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विकासखंडवार तिथि निर्धारित करते हुए जनपद के शहीद हुए वीर सैनिको के घर आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र की जायेगी, तथा शहीदो के वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सम्मान पत्र/शॉल देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दियें कि शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो भी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्था की जानी है वह समय से सुनिश्चित कर ली जाय, इसके लिए उन्होने सभी विकास खंडों में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की पूरी जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम प्रधानों को भी उपलब्ध करायी जाय, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि शहीदों के घर-आंगन से जो पवित्र मिट्टी लायी जानी है, उसके लिए पूरा रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु जो भी धनराशि व्यय की जानी है उसके लिए समय से शासन से मांग कर ली जाय, ताकि कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि जिन शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके सम्मान में राज्य सरकार द्वारा शौर्य स्थल (सैन्यधाम) का निर्माण किया जा रहा है, जो सभी के लिए गर्व की बात है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, अधि0अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी, ख्याली राम, देवेन्द्र तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी मौजद रहें।