उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 28 दिसम्बर 2021 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सत्र 2019-20 व 2021 के सफल विद्यार्थियों को उपाधि दी जायेगी। इसके अलावा विशिष्ट कार्य के लिए दो लोगों तो भी मानद उपाधि प्रदान की जायेगी।
इस संबंध में कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जायेगा। जिसके तहत इस बार केवल स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को ही बुलाया जायेगा। जिनके लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल