प्रेमिका के साथ झील में कूदा 3 बच्चों के पिता की मौत

खबर शेयर करें -

भीमताल झील में मंगलवार को युवती के साथ झील में कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई। भीमताल के थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बोटिंग के दौरान एक युवती और एक व्यक्ति झील में कूद गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सीएचसी से हल्द्वानी रेफर किया गया जहां व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और युवती को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  सुरंग से आ रही चटकने की आवाजें, मजदूरों में डर का माहौल, क्या सिलक्यारा टनल में मंडरा रहा भूस्खलन का खतरा !

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान दीपक कुमार गौतम (36) पुत्र अतीश चंद्र गौतम निवासी सरना पदमपुरी धारी और 22 वर्षीय युवती जिला अल्मोड़ा निवासी है। युवती ने पूछताछ में बताया कि दीपक उसका पति है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस नाव से दोनों कूदे उसमें शराब की बोतल और काजू का पैकेट मिला है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें -  छह सितंबर से हो सकता है विधानसभा का मानसून सत्र, 24 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक में होगा निर्णय

इधर, सरना गांव के समाजसेवी प्रकाश चंद्र ने बताया कि दीपक कुमार की पत्नी का नाम कल्पना है और वह अपने मायके खटीमा में तीन बच्चों के साथ गई है। कहा कि जिस महिला ने दीपक की पत्नी होने की बात कही है वह गलत है। दीपक रोडवेज में संविदा पर बस चालक था जो भवाली डिपो की बस चलाता था। दीपक दोपहर एक बजे तक गांव में ही था। युवती के परिजनों ने भी दीपक को उसका पति होने से मना किया है।

यह भी पढ़ें -  कार और बाइक सवार की जबरदस्त भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, अन्य घायल

सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठाए सवाल

पूर्व सभासद भूपेंद्र कनौजिया ने बताया कि भीमताल सीएचसी में जब दोनों को लेकर पहुंचे तो एमरजेंसी की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं मिलीं। कहा कि भीमताल सीएचसी सुविधाओं के अभाव में हायर सेंटर बनकर रह गया है। आरोप लगाया कि बीस मिनट बाद 108 एंबुलेंस पहुंची। उन्होंने सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की मांग की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999