यमुनोत्री धाम जाने के लिए अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी

खबर शेयर करें -

राज्य के उत्तरकाशी जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बीते दिन से मौसम साफ बना हुआ है। बारिश के कहर से लोगों को राहत मिली है। लेकिन टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन आपदा प्रभावित इलाकों में जारी है। वहीं मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से लोग पहाड़ों और तीर्थ स्थलों पर दस्तक देने लगे हैं।आपको बता दें कि मौसम साफ होने के बाद चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी । चारधाम यात्रा मार्ग भी सुचारू है। शुक्रवार सुबह यमुनोत्री धाम जाने के लिए अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी है।

यह भी पढ़ें -  3 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले,देखे लिस्ट

चौकी इंचार्ज गंभीर तोमर ने बताया कि सुबह से अब तक 1200 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं। वहीं, सुबह जोशीमठ और हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हुई। यहां दो फीट तक बर्फ जमी है।आपको बता दें कि मौसम विभाग की माने तो आज से उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया है. आज से मौसम साफ रहने के अनुमान के बाद शासन और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999