बरेली प्रशासन ने जिले में तीन जुलाई तक कर्फ्यू लगा दिया है। कानपुर हिंसा के बाद 10 जून को मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा घोषित बड़े विरोध प्रदर्शन से पहले एहतियात के तौर पर पुलिस ने धारा-144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन के अनुसार, कर्फ्यू अवधि के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान धरना प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। शुक्रवार को कानपुर में भड़की हिंसा के बाद वहां जैसी किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है।
बता दें कि कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद कराने को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पत्थर चलाए गए। स्थिति तनावपूर्ण होते देख कानपुर में यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच स्थित इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। झड़प में दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कानपुर सीपी विजय सिंह मीणा ने कहा, “कुछ लोगों ने शुक्रवार को कानपुर में सांप्रदायिक तनाव को भड़काने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में लिया। कुल 18 को कल गिरफ्तार किया गया, जबकि छह को आज गिरफ्तार किया गया। तीन प्राथमिकी दर्ज की गई। अब तक कुल 36 लोगों की पहचान की गई है।”