डंपर कर रहा था बैली ब्रिज पार. ब्रिज टूटा. ट्रक और ब्रिज नदी में समाए ….

खबर शेयर करें -

चमोली जिले से बड़ी खबर आ रही है यहां बेली ब्रिज डंपर के द्वारा पार करते समय बेली ब्रिज चमरा कर टूट गया जिसके साथ एक डंपर भी नदी में जा गिरा घटना घटते ही डंपर चालक ने भी नदी में कूदकर अपनी जान बचाई यह घटना उस समय घटी जब मलबे से भरा डंपर धौली गंगा नदी पर बने बैली ब्रिज को पार कर रहा था जिसका वजन वह सह नहीं सका और वह टूट गया यह बैली ब्रिज भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला बुराश के समीप जोशीमठ-नीती हाईवे का है जहां इसके टूटने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। रविवार को शाय करीब 6 बजे मलारी से एक किलोमीटर आगे धौली गंगा में बना मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, यहां पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।बीआरओ के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि जल्दी यहां पर बैली ब्रिज तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  समूह-ग के 236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999