लापता छात्र का 11वें दिन मिला शव, छात्रा की तलाश अभी जारी

खबर शेयर करें -

विकासनगर। घर से लापता 12वीं के छात्र का शव 11वें दिन ढकरानी इंटेक में उतराता मिला। वहीं, छात्र के साथ घर से निकली छात्रा अब भी लापता है। दोनों के एक साथ नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। छात्रा के पिता ने छात्र के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि पांच फरवरी की शाम पांच बजे एक युवक उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण संबंधी धारा में छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  राम भक्ति में डूबी देवभूमि… आज भव्य शोभायात्रा, बदले रहेंगे कई रूट

रविवार दोपहर 3:25 बजे ढकरानी इंटेक में एक शव उतराता हुआ दिखाई देने की सूचना मिली। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने शव को इंटेक से निकाला। मृतक की पहचान निरपेश (18) पुत्र हरीश खन्ना के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। छात्रा भी 12वीं कक्षा में पड़ती थी। घटना के दिन दोनों शाम 6:30 बजे डाकपत्थर बैराज के पास देखे गए थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि आशंका है कि दोनों ने नहर में छलांग लगाई थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। छात्रा की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999