सिडकुल फैक्ट्री में श्रमिक का शव मिला, परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर। सिडकुल सेक्टर-9 स्थित एक कंपनी में शुक्रवार सुबह एक श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों और सहकर्मियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय हरिशंकर गंगवार उर्फ राजू निवासी भदईपुरा वार्ड नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के लिए गए थे। परिजनों के अनुसार, सुबह तक जब वे घर नहीं लौटे तो उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बार-बार कटता रहा। इससे परेशान परिजन सुबह फैक्ट्री पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगी भारत-चीन की सेना, गलवां में संघर्ष के बाद से बिगड़े थे हालात  


परिजनों का आरोप है कि गेट पर तैनात गार्ड ने उन्हें गलत जानकारी दी कि हरिशंकर सुबह छह बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौट चुके हैं। हालांकि, कुछ देर बाद फैक्ट्री परिसर के भीतर ही हरिशंकर का शव मिलने की जानकारी सामने आई। इसके बाद परिजन और अन्य श्रमिक भड़क उठे और प्रबंधन पर घटना को छुपाने के आरोप लगाए। श्रमिकों का कहना था कि समय रहते जानकारी मिल जाती तो शायद हरिशंकर की जान बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें -  देखे Video-हल्द्वानी में हुआ देह व्यापार का भंडाफोड़,पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999