आईटीबीपी में इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

खबर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले आईटीबीपी के इंस्पेक्टर की लेह लद्दाख में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। वह श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत चौड़मन्या के नरेंद्र सिंह बसनायत लेह लद्दाख में तैनात थे। जवान का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बकरी चराने गए युवक की चट्टान से गिरकर की मौत

बताता जाता है कि चौड़मन्या निवासी नरेंद्र सिंह बसनायत आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी लेह लद्दाख में तैनात थी। बीते दिनों एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके निधन की सूचना परिजनों को दी। बताया जाता है कि उनकी पत्नी और दो बच्चे चौड़मन्या में रहते हैं। नरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र सिंह बसनायत भी भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999