आईटीबीपी में इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Ad
खबर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले आईटीबीपी के इंस्पेक्टर की लेह लद्दाख में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। वह श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत चौड़मन्या के नरेंद्र सिंह बसनायत लेह लद्दाख में तैनात थे। जवान का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  फिर से आएंगी भर्तियों की बयार, अक्टूबर से UKSSSC निकालेगा नई भर्तियां

बताता जाता है कि चौड़मन्या निवासी नरेंद्र सिंह बसनायत आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी लेह लद्दाख में तैनात थी। बीते दिनों एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके निधन की सूचना परिजनों को दी। बताया जाता है कि उनकी पत्नी और दो बच्चे चौड़मन्या में रहते हैं। नरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र सिंह बसनायत भी भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  अधिकारियों व सैनिक संगठनों के साथ सर्किट हाउस काठगोदाम में सैनिक कल्याण एंव औद्योगिक विकास, खादी एंव ग्रामोद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999