खटीमा। प्री-बोर्ड परीक्षा देकर बाइक से घर जा रहे छात्र को सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को कुआंखेड़ा निवासी 18 वर्षीय विशाल राना पुत्र स्व. उमेश सिंह अपनी बाइक से इंटर काॅलेज सैजना में 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर वह बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच सैजना भुड़िया चैराहे पर सामने से आ रहे एक नीजि गैस एजेन्सी के पिकअप वाहन ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन से ही घायल छात्र को नागरिक चिकित्सालय लाया गया। जहां डाॅ. मनी पुनियानी ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छात्र घर का इकलौता पुत्र था। इसकी मां का नाम सीमा देवी है। इसकी दो बहने आसमां राना व आंचल राना है। दोनों बहनो की शादी हो चुकी है। इधर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचे एसआई होशियार सिंह ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इकलौते पुत्र की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।