सड़क हादसे में छात्र की मौत

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीजी कॉलेज मोड़ पेट्रोल पंप के सामने डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।


बाजपुर में पीजी कॉलेज मोड़ पेट्रोल पंप के सामने डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र गांव रानी नागल फौजी काॅलोनी का रहने वाला था। जिसकी पहचान आदर्श चौहान (18) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी में वन, पेयजल और विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श चौहान (18) अपने दो दोस्तों निहाल (19) और विशाल (19) के साथ बाइक में बाजपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने आदर्श चौहान को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  Global Investors Summit : विभिन्न सेक्टर्स में इच्छुक उद्योगपतियों के साथ चल रहे सेशन, चार लाख करोड़ के MOU साइन

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। एसएसआई जसबीर सिंह चौहान के मुताबिक डंपर खाली था और चालक पंप से तेल डलवाकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

Advertisement