मारपीट में घायल हल्दूचौड़ के युवक की अस्पताल में मौत

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। मारपीट में घायल हल्दूचौड़ के युवक की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने मंडी चौकी पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि नारायणपुरम हल्दूचौड़ निवासी संजय पांडे बेरीपड़ाव में एक कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी उसे पहले ही घर छोड़कर जा चुकी है। वह यहां दो साल की बेटी और मां के साथ रहता था। बताया जा रहा कि बीती सात मई को वह ड्यूटी से घर नहीं लौटा। पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ गोरापड़ाव गया हुआ है। जहां अज्ञात लोगों ने संजय के सिर पर हमला किया और दोस्त वहां से भाग कर जान बचाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: देहरादून डीएम ग्राहक बनकर पहुंचे शराब के ठेके पर, ओवर रेटिंग समेत कई अनियमितताएं पकड़ी


संजय को लोगों ने सड़क पर पड़ा देखा तो एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। दूसरे दिन उसके दोस्त ने संजय की मां को घटना की जानकारी दी। सोमवार को उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतक के परिजनों की ओर से मंडी चौकी पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999