चारधाम यात्रा पर आए चार श्रद्धालुओं की मौत, 109 पहुंची मृतकों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Ad
खबर शेयर करें -



दो दिन नहीं होंगे चारधाम यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के दौरान चार श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है। चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या 109 पहुंच गई है। बता दें यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।


राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक केदारनाथ धाम में दो और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए दो यात्रियों की मौत हुई है। बता दें सबसे अधिक मौत केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं। सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बीएलएम एकेडमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा या मधुमेह का इतिहास रखने वाले श्रद्धालु, गर्भवती महिलाएं और 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु अकेले यात्रा न करें।
प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित दवाइयां जैसे सर्दी जुकाम, पेट, दर्द, उल्टी अपने साथ जरुर रखें।
पहाडों पर मौसम अचानक बदलता है, इसलिए ठंड से बचनें के लिए गर्म टोपी, गर्म मौजे, स्वेटर, जैकेट, बरसाती एंव छाता जरुरत का सामान अवश्य साथ में रखें।
पूर्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने पर निर्धारित दवाइयां व डॉक्टर का सम्पर्क विवरण साथ रखें।
पानी अधिक पीयें व खाली पेट यात्रा न करें।
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें।
यात्रा पर आने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं व डॉक्टर की परामर्श के बाद ही यात्रा पर आएं।
यात्रा के दौरान धूम्रपान व नशीले पदार्थों से सेवन करने से बचे।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों का हुआ प्रथम रेण्डमाईजेशन, मतगणना माइक्रोआब्जर्वर 144, मतगणना सुपरवाईजर 114 तथा मतगणना सहायक 120 किये नियुक्त। उप जिला निर्वाचन अधिकारी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999