महिला की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें -

किराए के मकान में अकेले रहती थी महिला
लालकुआं (नैनीताल) । यहां किराए के मकान में अकेली रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, घटना की कोतवाली पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लालकुआं के वार्ड नंबर 1 निवासी ओमकार सोलंकी के मकान में किराए पर रहने वाली शीला देवी पत्नी अजय पाल उर्फ राजू उम्र 43 वर्ष की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, महिला के मृत होने का तब पता चला जब मकान मालिक का बेटा शिवम सोलंकी महिला के कमरे में पहुंचा और उसे हिलाने डुलाने लगा। परंतु वह नहीं हिल सकी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, पुलिस ने मृतका के घर बरेली नवाबगंज सूचना देकर परिजनों को लालकुआं बुलाया है, वही महिला को 108 द्वारा एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा, जहां चिकित्सकों ने देर रात उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
इधर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला की मौत की जांच की जाएगी, साथ ही उसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौपा जाएगा, उधर मकान मालिक ओमकार का कहना है कि वह लंबे समय से पति से अलग उसके मकान में किराए पर रह रही थी, तथा मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रही थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस महिला की मौत की जांच कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून में पहला मुकदमा दर्ज, भाई की जगह वन दरोगा भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999