सड़क हादसे में युवक की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर से लगे वीआईपी गेट के समीप ट्रक से उतर रहे चालक को पीछे से अचानक आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, घटना कल देर रात की है। इधर चालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चले कि बीती रात में लगभग 8 बजे कृष्णा दास(30) पुत्र नदन लाल दास निवासी पश्चिमी राजीव नगर बोरिंग पट्टी कोतवाली क्षेत्र वीआईपी गेट के निकट अपने ट्रक संख्या UKO4-CB-9692 से नीचे उतर रहा था तभी लालकुआं की ओर से आए अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने घायल ट्रक चालक को 108 की मदद से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है वही ट्रक चालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का दिनॉंक 01 नवम्बर, 2021 को जनपद में अवस्थित सभी 06 विधान सभा निर्वाचक क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों में आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999