दीपक रावत ने काठगोदाम निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी ।यहां आयुक्त कुमांऊ मण्डल श्री दीपक रावत ने सोमवार को काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल में कार्यदायी संस्था एनएच द्वारा की जा रही कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि के एई एमबी थापा को निर्देश दिये कि मंगलवार को अपराह्न 3 बजे तक पुल हरहाल में चालू कर दिया जाए साथ ही पुल मे 24×7 घंटे कार्य किया जाए। इसके लिए उन्होनेे मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह को निर्देश दिये कि सोमवार की रात्रि 12 बजे कलसिया पुल का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। उन्होने एई को निर्देशित किया कि कार्य समय से पूर्ण हो सके इसके लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाये जांए।निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, एई लोनिवि एमबी थापा,पूर्व बीडीसी सदस्य महेश भण्डारी उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सैन्टरों में की ताबड-तोड़ चैकिंग,अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किए चालान,13 स्पा सैंन्टरों का संचालन बन्द कराये जाने डी.एम. नैनीताल को भेजी रिपोर्ट।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999