देहरादून: बिजनौर के पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र के घर हुई चोरी, नौकरानी अन्य व्यक्ति भी शामिल

खबर शेयर करें -


बिजनौर के पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह के राजपुर स्थित घर में चोरी हो गई इस चोरी का आरोप घर की नौकरानी पर था। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया और चुराए गए सोने-चांदी के बर्तन बरामद किए हैं। इस आरोपी महिला को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था।

राजा भारतेंद्र बिजनौर की साहनपुर रियासत के राजा हैं। यहां ग्राम सिनौला राजपुर रोड पर उनका मकान है। इस मकान में उनकी मां रहती हैं। मां की देखभाल और घर के कामकाज के लिए उन्होंने रुकमेेस नाम की एक महिला को रखा था।

यह भी पढ़ें -  CM धामी आज आएंगे हल्द्वानी, यह है कार्यक्रम

बीते दिनों राजा भारतेंद्र की पत्नी रानी भावना सिनौला स्थित अपने घर आईं थी। वह अपनी सास को घर ले जाने के लिए यहां आईं थी। लिहाजा, वह घर का सारा सामान भी देख रही थी और इस दौरान उन्हें पता चला कि यहां से कुछ चांदी के बर्तन गायब हैं। उन्होंने नौकरानी रुकमेस से पूछा तो वह गभराने लगी लगी औरअगले दिन वह भागने की तैयारी ही कर रही थी कि राजा भारतेंद्र की पत्नी ने राजपुर पुलिस को तहरीर दे दी।

यह भी पढ़ें -  सेना का विमान क्रैश, CDS बिपिन रावत थे सवार

अन्य एक और व्यक्ति भी शामिल
एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल के बाद ही रुकमेस को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में रुकमेस ने बताया कि उसने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी देखकर उसके मन में लालच आ गया। रुकमेस ने एक व्यक्ति का नाम भी लिया। उसने बताया कि दोनों ने मिलकर वहां से चांदी के बर्तनों को धीरे-धीरे चोरी करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  यहां संदिग्ध परिस्थितियों मिला शव क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी…

एसओ ने बताया कि रुकमेस जिस व्यक्ति का नाम वह ले रही है उसकी भूमिका चोरी में नहीं है। इसकी पुलिस ने पड़ताल कर ली है। रुकमेस के कब्जे से चांदी की कटोरी, एक दूधदानी, टोकरी, गिलास और चार सोने की टोकरी बरामद हुई हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999